आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. माउंट मानगुनई में खेले गए मैच में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 161 रन पर ही ढेर हो गई.

जवाब में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90*) और कप्तान मिताली राज (63*) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने लक्ष्य को 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया. साथ ही मिताली ने भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया.

बता दें कि मिताली राज (111.29) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत के मामले में धोनी (103.07) को पछाड़ दिया है. इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (96.23) तीसरे नंबर पर हैं.

मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 111 गेंदों में 63* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े.

Leave a comment