भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी गिनती विश्व के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों में की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ने वाले कोहली को रन मशीन के साथ-साथ अगर टन मशीन कोहली भी कहा जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं उन्हें टीम इंडिया का ‘अगला सचिन’ भी माना जाता है.

अब हाल ही में दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया है कि टीम इंडिया के लिए अगला ‘विराट कोहली’ कौन हो सकता है. आकाश का मानना है कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान साबित हो सकते हैं.

केएल राहुल में है काबिलियत – आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि उनकी (केएल राहुल) कप्तानी अच्छी रहेगी. दरअसल, हमें उनकी कप्तानी के बारे में पता चल जाएगा कि वह मैच को कैसे चलाते हैं और किस तरह की रणनीति का प्रयोग करते हैं. अगर हम कोहली और रोहित को देखते हैं तो वो दोनों ही एक ही उम्र के हैं और एक वक्त के बाद आपको ऐसा महसूस होगा कि वो कप्तान जैसे ही नहीं हैं अब.”

गौरतलब है कि केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल सलामी बल्लेबाज होने के साथ-साथ किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. आकाश उन्हें ‘अगले कोहली’ के रूप में देख रहे हैं. 

Leave a comment