विराट कोहली वाली भारतीय टीम ने आखिरी कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में तीन सालों से लगातार शीर्ष क्रम पर बरकरार है. टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम को लगातार तीसरी बार आईसीसी टेस्ट मेस मिली है. इसके लिए टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से एक मिलियन यूएस डॉलर दिए जाएंगे.
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, “आईसीसी टेस्ट मेस जीतकर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है. हमारी टीम सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
टन मशीन कोहली ने कहा, “टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर रहकर हमें अतिरिक्त खुशी मिलती है. हम सभी को टेस्ट क्रिकेट की अहमियत का पता है. यहां केवल बेस्ट टीम ही आगे बढ़ सकती है.”
उन्होंने कहा, “हमारी टीम में बहुत गहराई है और मुझे यकीन है कि इस साल के अंत में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद भी हमारा अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा. हमें इसके शुरू होने का इंतजार है क्योंकि इससे टेस्ट मैच को ज्यादा महत्व मिलेगा.”
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के लिए आईसीसी टीम इंडिया को एक मिलियन यूएस डॉलर देगी.