भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में टीम के तेज गेंदबाजों और युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की है।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत की इमरात रखी थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पेसर्स असरदार साबित नहीं हुए हैं। इस पर सोमवार को पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा था कि भारतीय टीम को प्रैक्टिस करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गाबा टेस्ट को सबसे यादगार मुकाबलों में से एक बताया है। आईसीसी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा अपने यादगार टेस्ट मुकाबलों और सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं। 33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वीडियो में कहा, “यह सबसे यादगार टेस्ट मुकाबलों और श्रृंखलाओं में से एक है, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। हम सब को बहुत चोटें लगीं थीं और हम एक टीम के तौर पर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के लिए संघर्ष कर रहे थे।”
यह भी पढ़ें | अगर UK में पैदा हुआ होता तो अब तक जिंदा नहीं होता – माइकल होल्डिंग