हाल ही में स्पिनर आर अश्विन ने विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी को पछाड़कर देश के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। पेश है लेखा जोखा।

अनिल कुंबले (619/132)

भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने का गौरव अनिल कुंबले को हासिल है जिन्होंने 1990 से 2008 के बीच 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट अपने नाम किये। जंबों ने ये विकेट 29.65 की औसत से लिये हैं जबकि उन्होंने 35 बार पारी में पांच या उससे अधिक और आठ बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट अपने नाम किये हैं।

कपिल देव (434/131)

भारत के लिये टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं दिग्गज हरफनमौला कपिल देव। उन्होंने 1978 से 1994 तक टीम इंडिया का 131 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व करते हुए 29.64 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किये हैं। 23 बार पारी में पांच या उससे अ​धिक और दो बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट लेने वाले कपिल भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं।

हरभजन सिंह (417/103)

टीम इंडिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में स्पिनर हरभजन सिंह तीसरे पायदान पर काबिज हैं। टर्बनेटर के उपनाम से मशहूर इस गेंदबाज ने 1998 से 2015 के बीच 103 टेस्ट मैचों में 32.47 की औसत से 417 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार पारी में पांच या उससे अधिक और पांच बार मैच में दस या उससे ​अधिक विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है।

जहीर खान (311/92)

खब्बू पेसर जहीर खान टीम इंडिया के लिये टेस्ट विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट खेलते हुए 32.94 की औसत से 311 विकेट अपने खाते में दर्ज कराये। 11 बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में दस विकेट का प्रदर्शन करने वाले जहीर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

आर अश्विन (269/47)

साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले आर अश्विन ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रति​निधत्व करते हुए 47 टेस्ट में 24.79 की औसत से 269 विकेट लिये हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार पारी में पांच या उससे अधिक और सात बार मैच में दस या उससे अधिक विकेट का प्रदर्शन किया है। उन्होंने ये रूतबा बंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 6/41 के प्रदर्शन के दौरान हासिल किया। अ​श्विन ने 67 टेस्ट में 266 विकेट लेने वाले बिशन सिंह बेदी को पछाड़कर खुद को भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों में शुमार कराया है।

Leave a comment