2015 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। 2014 आईपीएल में दमदार गेंदबाजी करते हुुए पर्पल कैप जीतने वाले मोहित शर्मा 12वें सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वापसी करेंगे।

मोहित चेन्नई की टीम का एक बार फिर हिस्सा बनने से काफी उत्साहित हैं साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट को दिए बयान में उन्होंने बताया कि धोनी से ही उन्होंने वो दबाव झेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सीखा है।

उन्होंने कहा,”मैं अपने करियर की शुरुआत में माही भाई की कप्तानी में चेन्नई टीम में आया था। एक तरह से मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ उन्हीं से सीखा है। माही भाई मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने लाते हैं, उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी के बारे में सोचना, स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से गेंदबाजी करना सिखाया।”

गौरतलब है कि मोहित शर्मा ने साल 2015 विश्व कप में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया था। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही भुवनेश्वर कुमार को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ा था।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply