भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान समय में जारी टेस्ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ दिया है. मौजूदा रांची टेस्ट की पहली पारी में रोहित 108* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने अभी तक 149 गेंदों का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के जमाए हैं, वहीं चायकाल तक भारत का स्कोर 52 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन था. दूसरे छोर पर टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 74* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा है.
इससे पहले भारत के लिए टेस्ट में पहली बार पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. वाईजैग टेस्ट में रोहित ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 176 एवं 127 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड 203 रन से पराजित किया. रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चना गया.
गौरतलब है कि लिमिटेड ओवर्स वाले प्रारूप के बाद टीम इंडिया के ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा ने अब टेस्ट में भी बड़ा धमाका करना शुरू कर दिया है.