भारत और बांग्लादेश के बीच हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. अब 14 नवंबर को इंदौर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़कर टी20 टीम का एक भी सदस्य टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. आइए जानते हैं कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा टेस्ट में भी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं और वह पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. रोहित इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 दोनों टीम में जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित-मयंक ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को ड्राइविंग सीट पर ला दिया था.

चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रमशः तीन, चार और पांच पर खेलते नजर आएंगे. इसके बाद ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा और फिर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरी थी. ऐसी ही संभावनाएं बांग्लादेश के भी खिलाफ भी हैं. उस मैच में खेलने वाले शाहबाज नदीम इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में इशांत शर्मा की टीम में वापसी तय है. रवि अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी अंतिम चार खिलाड़ी होंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग- XI

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा.

Leave a comment