भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी को देखते हुए विश्व क्रिकेट में हलचल काफी तेज हो चुकी है। एक तरफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में होने वाले 16 जून को भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं,तो वही दूसरी तरफ भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर भी खतरा मंडरा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की टी-20 सीरीज भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन दोनों देशों के बीच दो मार्च से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैच की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के दो मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं,जिसमें चंडीगढ़ और दिल्ली के मैच शामिल हैं।
दरअसल ये दोनों ही शहर पाकिस्तान से ज्यादा दूर नहीं हैं। चंडीगढ़ में चौथा वनडे जहां 10 मार्च को खेला जाना है, तो वहीं दिल्ली में सीरीज का अंतिम मैच 13 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान के साथ तनातनी के चलते भारत सरकार ने चंडीगढ़ और दिल्ली को हाई अलर्ट पर घोषित किया है।
हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जरूर चल रही है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस बारे में अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीसीसीआई का कहना है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस विषय में हमसे कुछ गुजारिश करेगा तो हम इस पर गौर करेंगे। फिल्हाल बीसीसीआई ने मैच के स्थान में बदलाव किए जाने से इनकार करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी सुरक्षा दी जा रही है।
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें