भारतीय टीम ने शुक्रवार को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया. बता दें कि रांची में जारी वनडे मुकाबले की मैच फीस भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे. इतना ही नहीं इस मैच में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने मिलिट्री कैप पहनकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

पूर्व भारतीय कप्तान और टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत एमएस धोनी ने मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ियों को कैप दी. साथ ही उन्होंने कमेंट्री पैनल में मौजूद सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर को भी मिलिट्री कैप सौंपी.

देखीए वीडियो:

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में लगभग 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे.

Leave a comment