आईसीसी विश्व कप 2019 की शुरुआत में अब से लगभग तीन माह का समय शेष है. विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इंग्लैंड में आयोजित होगा, लेकिन इससे पहले भारत में आईपीएल का आगाज़ होगा और उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी.
बता दें कि कंगारू टीम को इस महीने भारत का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच पहले दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा. पहला टी-20 मुकाबला 24 फ़रवरी को विशाखापट्टनम में और दूसरा मैच 27 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा. हालांकि पिछले साल दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर टी-20 समेत वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जहां भारत ने पहली बार कंगारुओं को उन्ही की धरती पर एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में पराजित किया था. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज को भी 1-1 से बराबर किया था.
फिलहाल आज हम उन 6 खिलाड़ियों पर नज़र डालने वाले हैं, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2018 उन्ही की सरज़मीं पर धूल चटाई थी. इस दौरान कोहली ने दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 65 रन बनाए थे, लेकिन इस बार परिस्थितियां घरेलू होंगी और ये सभी जानते हैं कि कोहली का बल्ला अपने घर में कभी शांत नहीं रहता. इस लिहाज़ से कोहली आगामी टी-20 सीरीज में बड़ा धमाका कर सकते हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा के लिए आखिरी साल बेहद शानदार रहा. इस बार भी उन्होंने टी-20 में बेहतरीन शुरुआत की है. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी धमाल मचाने को बिलकुल तैयार हैं. उन्होंने इस साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1 अर्धशतक की मदद से 89 रन बटोरे थे. रोहित आगामी टी-20 सीरीज में मेहमानों के खिलाफ बड़ा सिर दर्द साबित हो सकते हैं.
कुलदीप यादव: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 में 4 विकेट और इस साल न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 1 मैच में 2 विकेट हासिल करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में घातक साबित हो सकते हैं. मेहमानों को कुलदीप से सावधान रहने की ज़रुरत होगी.
आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने साल 2018 में भारत के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान 3 मैचों में महज 55 रन बनाए थे, लेकिन उनमें किसी भी गेंदबाज को बुरी तरह से पीटने की काबिलियत है. भारतीय गेंदबाजों को फिंच से निपटने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार करनी होगी.
एडम जंपा: कंगारू टीम के युवा स्पिनर के पास बल्लेबाजों को अपनी गेंदों के आगे नचाने की काबिलियत है. अपनी टीम के लिए उनकी ज़िम्मेदारी अहम होगी. भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. इस बार टीम इंडिया के विरुद्ध आगामी सीरीज में जंपा बड़ा धमाका कर सकते हैं.
शॉन मार्श: बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श अपनी शानदार फॉर्म में हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में वो अपने बल्ले से दनादन रन बरसा सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करनी होगी.