शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रांची में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को 32 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 281 रन पर सिमट गई. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने. आइये अब नज़र डालते हैं रांची वनडे में बने पांच बड़े आंकड़ों पर.

# भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा, तथा लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 25वां शतक है.

# यह चौथा मौका है, जब विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2014 में ब्लैककैप्स के विरुद्ध, 2016 में कंगारुओं के खिलाफ और 2018 में बनाम वेस्टइंडीज ऐसा मामला देखने को मिला.

# 2017 से अब तक कोहली ने वनडे में अकेले 15 शतक लगाए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने तब से अब तक मिलकर 15 शतक, पाकिस्तान (14), बांग्लादेश (13), वेस्टइंडीज (12) और श्रीलंका (10) ने शतक बनाए हैं.

# विराट कोहली ने अपने करियर के 225वें वनडे मैच में 41वां शतक जड़ा, जो इतने मैचों तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक हैं.

# विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में आठवां शतक जड़ा. एकदिवसीय में कंगारुओं के विरुद्ध सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (9) के नाम है.

Leave a comment