भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिर दर्द साबित होने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली की टीम को विश्व कप 2019 में जीत का प्रबल दावेदार बताया है. साथ ही लक्ष्मण ने इंग्लैंड को भी मजबूत दावेदारों की सूची में शामिल किया.

लक्ष्मण के अनुसार, “टीम इंडिया के खिलाड़ी सही समय पर फॉर्म में लौट रहे हैं, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप एक लंबा प्रारूप है, इसलिए अगर भारत को खिताब जीतना है तो हर एक खिलाड़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए.”

बकौल लक्ष्मण, “जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले, उसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड मजबूत दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. विराट कोहली की टीम के अलावा अंग्रेजी खिलाड़ी भी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं.”

गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इस साल मई से इंग्लैंड में आयोजित होने जा रहा है.

Leave a comment