3, 22, 1, 8 – ये हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कटक में पिछले चार ODI और टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर. उन्होंने ये 34 रन 33 गेंदों में बनाए हैं. कटक के बाराबती स्टेडियम में कोहली का 34 का कुल स्कोर भारत के उन सभी मैदानों में सबसे कम है, जहां भी उन्होंने कम से कम तीन मैच खेले हैं. और तो और इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कोहली चेन्नई और विशाखापत्तनम में क्रमशः 4 और 0 रन की पारी खेलने के बाद उतरने वाले हैं.

बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले दो ODI मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरे व निर्णायक मुकाबले में कप्तान कोहली को सीरीज जीतने के लिए अहम भूमिका निभानी होगी.

कोहली बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं. 2018 में उन्होंने ODI में 133.55 की औसत से रन बनाए. कोहली सबसे तेज 10,000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने ये मुकाम सचिन तेंदुलकर से 54 कम पारियों में हासिल किया. कोहली में विवियन रिचर्ड्स को खुद की झलक दिखती है, जबकि उनके लिए मार्टिन क्रो ने कहा है कि वह अगले चुने गए खिलाड़ी हैं.

जब पिछली बार कटक में ODI मुकाबला खेला गया था. तब कोहली ने 5 गेंद में 8 रन बनाए थे. ये मुकाबला टीम इंडिया ने 19 जनवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय पारी के तीसरे ओवर में कोहली ने दो चौके लगाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच आउट हुए थे.

उससे पहले कोहली 5 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में एक रन बनाकर रन आउट हो गए. उससे एक साल पहले 2014 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर 21 गेंद में 22 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोहली ने इस मैदान पर 29 नवंबर, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 रन की पारी खेली. वह केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.

कोहली इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे, जोकि टीम के लिए भी अच्छा होगा.

Leave a comment