टीम इंडिया 2020 की शुरुआत पड़ोसी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ करेगी. दोनों देशों के बीच 5 से 10 जनवरी के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. 2019 भारतीय टीम के लिए अच्छा साल रहा था और अब भारतीय टीम चाहेगी कि 2020 की शुरुआत भी जीत के साथ ही हो.
उपकप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करेंगे. वहीं शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट से उभरने के बाद 2020 की पहली सीरीज से वापसी कर रहे हैं.
रोहित के बिना भी भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है और श्रीलंका को सीरीज का एक भी मुकाबला जीतने के लिए कुछ खास करने की जरुरत पड़ेगी. सभी बातें हो गई हैं, तो आइए ऐसे 6 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनके लिए ये सीरीज खास रहने वाली है-
1. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2019 की शुरुआत में खेला था. इसके बाद से वह पीठ की समस्या के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. बिना किसी संदेह के बुमराह सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के बेस्ट गेंदबाज हैं और जब भी विकेट की दरकार पड़ेगी तो कोहली की नजर बुमराह पर ही जाकर रुकेगी.
लंबे समय के बाद वापसी कर रहे बुमराह के लिए टी20 वर्ल्डकप को मद्देनजर रखते हुए साल की शुरुआत अच्छी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
2. शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहना पड़ा था. हालांकि वह फिट हैं और श्रीलंका के खिलाफ रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे.
पर चोट के बाद वापसी कर रहे धवन की जगह अब टीम में पक्की नहीं रह गई है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. धवन लंबे समय से टी20 में तेज बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं, जबकि राहुल ने यही काम उनकी गैरमौजूदगी में बखूबी किया है. अभी श्रीलंका के खिलाफ तो शिखर ही राहुल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब रोहित की टीम में वापसी होगी तब राहुल या शिखर में से कोई एक ही प्लेइंग-XI में जगह पाएगा. ऐसे में धवन को इस सीरीज में बहुत कुछ साबित करना होगा.
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वह लगातार बल्ले और दस्ताने से अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहे हैं. इस सीरीज में उनके ऊपर अधिक दबाव इसलिए होगा क्योंकि ये वर्ल्ड कप साल की पहली सीरीज है और टीम में संजू सैमसन भी मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की ODI सीरीज के दौरान ऋषभ का बल्ले से प्रदर्शन बेहतर रहा था लेकिन अपने शॉट सिलेक्शन और खराब विकेटकीपिंग के कारण वह आलोचकों के टारगेट पर रहे थे. ऋषभ अपने खराब 2019 को भुलाकर 2020 की शुरुआत अच्छी करना चाहेंगे. ऋषभ अगर 2020 में अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो वर्ल्ड कप में बाकी टीमों के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं, जैसा की आईपीएल में बार-बार देखने को मिला है.
4. नवदीप सैनी
जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ नवदीप सैनी इस सीरीज में शामिल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के चोटिल होने और मोहम्मद शमी के ब्रेक पर जाने के चलते उन्हें ये मौका मिला है. सैनी, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ODI मुकाबले का भी हिस्सा थे, जहां डेब्यू मैच में उन्होंने अपनी तेज गति की यॉर्कर और बाउंसर से दो विकेट झटककर सभी को प्रभावित किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से सैनी के पास ये अच्छा मौका है. अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चौथे या पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में जा सकते हैं. फिट रहने पर बुमराह, भुवनेश्वर, दीपक और शमी टीम इंडिया की प्राथमिकता होंगे, लेकिन किसी के चोटिल होने के चलते या खराब फॉर्म के कारण एक जगह बन सकती है.
5. भानुका राजपक्षे
श्रीलंका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज भानुका ने अभी तक सिर्फ 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्होंने पहले पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेलकर सभी को प्रभावित किया है. पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में राजपक्षे ने 22 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद राजपक्षे ने अगले मुकाबले में 48 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 77 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए राजपक्षे ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए थे.
पिछली दो सीरीज में राजपक्षे श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उनकी टीम को भारत के खिलाफ भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
6. वानिन्दु हसरंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर हसरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैच की टी20 सीरीज में 9.87 की औसत से 8 विकेट झटके थे, जबकि उनका इकॉनमी रेट 6.58 का रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में भी हसरंगा सबसे सफल श्रीलंकाई गेंदबाज रहे थे. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हसरंगा कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैच के दौरान श्रीलंका सिर्फ 6 ऑस्ट्रेलियाई विकेट ही चटका पाई थी.
हसरंगा ने अभी तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं, जबकि 31 टी20 (घरेलू मिलाकर) में उनके 18.41 की शानदार औसत से 34 विकेट लिए हैं.
वैसे टीम इंडिया को श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा और 17 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से भी सावधान रहना होगा. अगर बात टीम इंडिया की करें तो विराट कोहली और केएल राहुल प्रमुख बल्लेबाज होंगे. वहीं इस सीरीज में अगर शिखर धवन और ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उनकी टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है और उसके बाद वापसी करना लगभग नामुमकिन हो सकता है.