Shubman Gill

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली में 4 मार्च से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) मेहमान टीम के खिलाफ दो मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज में कुछ नए बल्लेबाजी क्रम के साथ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को ड्रॉप किया गया है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण खेल नहीं रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा की गई वीडियो में कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “पुजारा और रहाणे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में दो बड़े स्थान खाली हैं। मुझे संदेह है कि शुभमन गिल को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। मुझे लगता है कि शुभमन गिल नंबर 3 के खिलाड़ी है और ना कि सलामी बल्लेबाज, लेकिन इस समय मुझे लगता है कि उन्हें इंतजार करना होगा।”

44 साल के आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को लेकर कहा, “श्रेयस और विहारी- बिल्कुल स्पष्ट, आप छह बल्लेबाजों के साथ जाएंगे, जिनमें से एक ऋषभ पंत होंगे। मैं श्रेयस के साथ नंबर 3 पर जाऊंगा, लेकिन टीम नंबर 3 पर हनुमा से बल्लेबाजी करा सकती है। मैं नंबर 3 पर श्रेयस को रखना चाहता हूं और नंबर 5 पर हनुमा को।”

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप बताते हुए कहा, “सलामी जोड़ी रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल होंगे, जबकि नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 4 पर विराट कोहली (Virat Kohli)। वहीं, नंबर 5 और नंबर 6 पर क्रमश: हनुमा विहारी और ऋषभ पंत को रखूंगा।”

इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लिया है और दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लिया है। हलांकि, आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर वह फिट नहीं होते तो उनकी जगह जयंत यादव को टीम में शामिल करेंगे। तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का चयन किया है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Leave a comment