भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसरीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए. दरअसल, बुमराह को कोई चोट नहीं आई है. बता दें कि वे अपने परिवार से मिलने गए हैं, इसीलिए वे इंदौर वनडे मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी नजर नहीं आए. उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है, जबकि इंदोर वनडे में प्लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्ण खेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में बिगड़े हालात -VIDEO
वीडियो – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जो धोनी और कोहली कभी नहीं कर पाए, वो कप्तान केएल राहुल ने कर दिखाया
बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहे. सभी को उम्मीद थी कि विश्व कप से पहले बुमराह फिट हो जाएंगे और वैसा ही हुआ. उन्होंने आयरलैंड दौरे पर वापसी की और फिर एशिया कप में खेले और शानदार गेंदबाजी की. जसप्रीत ने अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन अब बुमराह दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं.
बीसीसीआई ने एक पोस्ट जारी कर बताया कि दूसरे वनडे मैच के लिए बुमराह भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं गए. वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और उन्हें एक छोटा सा अवकाश दिया गया है, जब से इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने वापसी की है, तब से भारतीय गेंदबाजी विभाग आक्रामक नजर आ रहा है.
Also Read – Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?