ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीम्स अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं.

एक तरफ, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था तो वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने श्रीलंका को उन्हीं की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा था. अब दोनों ही टीम्स एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं.

इस आगामी टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनेंगे. अब हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर नज़र डालेंगे, जो इस टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं :

विराट कोहली बन सकते हैं नंबर एक कप्तान 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की कगार पर हैं. धोनी और कोहली ने घरेलू मैदानों पर बतौर कप्तान 9-9 टेस्ट सीरीज जीती हैं. अब अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुए तो वे इस मामले में धोनी को पछाड़ देंगे. 

धोनी को इस मामले में भी छोड़ सकते हैं पीछे 

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने अपने घर में 21 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर 20 टेस्ट में जीत मिली है. कोहली अगर अंग्रेजों के विरुद्ध 2 टेस्ट जीतते हैं तो वे इस मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ देंगे. 

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के पास है अनिल कुंबले से आगे निकलने का मौका 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकलने का मौका होगा. टेस्ट में एंडरसन ने अभी तक 26.60 की औसत से 606 विकेट चटकाए हैं. साल 2020 में वह 600 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे. आगामी सीरीज में एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ सकते हैं. ​इस कतार में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (708) शीर्ष दो गेंदबाज हैं.

जो रूट के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट के पास भारत के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वे टेस्ट में मेजबान टीम के विरुद्ध 1500 रन बनाने वाले चौथे अंग्रेजी बल्लेबाज बन सकते हैं. अभी तक उन्होंने 16 टेस्ट में 56.84 की से 1421 रन बनाए हैं और उन्हें ये मुकाम हासिल करने के लिए महज 79 रन की दरकार है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (1,581) को भी पीछे छोड़ सकता है.

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (157) अगर टेस्ट सीरीज के सभी चार मुकाबले खेलते हैं तो वे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के 161 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बता दें इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड कुक के नाम दर्ज है.  

Leave a comment