टीम इंडिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे किसी भी बड़े लक्ष्य का पीछा करने से नहीं डरते हैं. स्टोक्स का ये बयान दूसरे मैच में विशाल लक्ष्य को हासिल करने के बाद और सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले आया है.

बता दें कि शनिवार को दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजों के सामने 50 ओवर में 336 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमानों ने आसानी से हासिल कर लिया. स्टोक्स ने 52 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल थे.

स्टोक्स ने कहा, “‘हम हमेशा सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं. अगर हम, ऐसी स्थिति में फंसते हैं तो हम हमेशा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं. हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि एक टीम के तौर पर हम अपने रवैये से नहीं भटके हैं. पहले वनडे के बाद हम निराश थे. भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आज हम आसानी से जीत दर्ज कर के खुश हैं.”

गौरतलब है कि स्टोक्स के अलावा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (124) ने तूफानी शतक जड़ा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया . अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जो टीम इस निर्णायक मुकाबले को जीतेगी, वे सीरीज को भी अपने कब्ज़े में ले लेगी.

Leave a comment