इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित का ये टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक था. उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने मोईन अली के हाथों लपकवाकर अपना शिकार बनाया.

यह भी सच है कि अगर हिटमैन चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 39 रन और बना लेते तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहला बार होता, जब टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अपनी घरेलू धरती पर खेले जा रहे किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन दोहरा शतक जड़ पाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.   

बता दें कि भारत में टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के नाम है. दाएं हाथ के बल्लेबाज जाफर साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन 192* का व्यक्तिगत स्कोर बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे.

इसके अलावा रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. रोहित की इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 35वीं सेंचुरी है. इस मामले में उन्होंने गावस्कर (34) को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा घरेलू मैदानों पर 200 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी  हैं. 

Leave a comment