इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर्स (अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन) की घातक गेंदबाजी के आगे अंग्रेजी बल्लेबाज नाचते दिखाई दिए. इस मैच में भारत ने मेहमानों को 10 विकेट से पराजित किया. वहीं, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच ने अक्षर और अश्विन से स्पिन गेंदबाजी के गुण सीखने की इच्छा ज़ाहिर की है. साथ ही उन्होंने दोनों भारतीय स्पिनर्स की तारीफ़ भी की है. 

जैक लीच ने स्काई स्पोर्ट्स के माध्यम से कहा, “जब आप खिलाड़ियों को इतनी सफलता पाते हुए देखते हैं, जैसे कि रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें अभी-अभी 400 टेस्ट विकेट मिले हैं और भारत में उनका काफी अनुभव है और अक्षर पटेल, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. आप निश्चित रूप से कोशिश करते हैं कि उनसे सीखो.” 

उन्होंने आगे कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि इसे भावनात्मक रूप से न देखें और सोचें कि मैं उनके जैसा ही गेंदबाजी करना चाहता हूं!’ अश्विन दाएं हाथ के हैं. इसलिए मैं उनकी तरह गेंदबाजी नहीं करूंगा. यहां तक कि अक्षर, वह एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं, लेकिन वह मुझसे ज्यादा लंबे हैं. ऐसे में मैं अपनी हाइट नहीं बदल सकता.”

लीच ने कहा, “अक्षर पटेल वह हैं जो हर गेंद को एक ही सीम के सहारे गेंदबाजी करते हैं और फिर कुछ स्किड कराते हैं. इस तरह की पिचों पर इतने प्रभावी हैं.”   

Leave a comment