रविवार को पुणे में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रन से पराजित कर तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर खेलते हुए 329 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई.
इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड के लिए स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने आखिर तक अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन वे इस कोशिश में नाकाम रहे. उन्होंने अंत तक एक छोर पर टिककर 83 गेंदों में 95* रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए.
हालांकि, करन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे एकदिवसीय क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के दौरान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से अपने हमवतन क्रिस वोक्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए.
वहीं, ये एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसर मुकाबला रहा, जिसमें बिना किसी खिलाड़ी के शतक के सर्वाधिक रन बने. इस मुकाबले में दोनों टीम्स ने मिलकर 651 रन बनाए.
इस लिस्ट में नंबर एक पर दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वाला मैच है. साल 2002 में पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए इस वनडे में दोनों टीम्स के मिलाकर 656 रन बने थे. ये पहला ऐसा मैच था, जिसमें दोनों टीम्स के किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया, लेकिन इतने रन बने.