इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. ये मैच महज 2 दिनों में ही समाप्त हो गया था, जहां दो दिनों के भीतर ही 30 विकेट गिर गए. इस दौरान स्पिनर्स को 28 विकेट मिले, जबकि केवल 2 विकेट पेसर्स के खाते में गए. इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की खूब आलोचना हुई थी. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने इस मुकाबले की पिच को खराब बताया था.

अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना करने वालों को करार जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जब न्यूजीलैंड में उनको 3 दिन में हार मिली थी, तब किसी ने पिच को लेकर क्यों बात नहीं की थी. साथ ही कोहली ने कहा कि उनकी टीम हर तरह की सतह पर खेलती है, लेकिन उन्होंने इसकी कभी शिकायत नहीं की. कोहली ने कहा कि वे पिच से ज्यादा खुद के खेल पर ध्यान लगाते हैं.

कोहली ने कहा, “हम न्यूजीलैंड में तीन दिन के भीतर मैच हार गए. उस वक्त तो किसी ने पिच को लेकर कुछ भी नहीं कहा. हमारी ताकत ये है कि अपने आप पर ध्यान लगाते हैं ना कि पिच पर. हमें इस बात को लेकर ईमानदार होना चाहिए, जब ऐसे टर्निंग पिच पर बात करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि स्पिन ट्रैक को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें की जा रही हैं. हमारी मीडिया को इस चीज को बताना चाहिए कि स्पिन ट्रैक उप महाद्वीप में बहुत आम बात है और सही भी. हमारी टीम की सफलता का राज यही है कि जहां भी खेला, कभी भी किसी भी सतह को लेकर कोई शिकायत नहीं करते हैं. हमने हमेशा ही अपने आप को बेहतर बनाने और सुधार करने की कोशिश की है.”

Leave a comment