रविवार को पुणे में खेले गए तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से पराजित किया. साथ ही मेजबानों से सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया. इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड के लिए स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने आखिर तक अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन वे इस कोशिश में नाकाम रहे. उन्होंने अंत तक एक छोर पर टिककर 83 गेंदों में 95* रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया.
वहीं, भारत की तरफ से स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी गजब का हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से 21 गेंदों में 30 रन ठोंके तो गेंद से 67 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. दाएं हाथ के गेंदबाज का, ये मैच विनिंग प्रदर्शन रहा, लेकिन उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया.
ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “खेल के दौरान हमारी इंटेंट में कोई कमी नहीं थी और हमारी शारीरिक भाषा कमाल की थी. हालांकि, मुझे आश्चर्य है कि शार्दुल ठाकुर को तीसरे मैच के लिए मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज क्यों नहीं चुना गया.”
आपको बता दें कि तीसरे वनडे में सम करन को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. ये चौंकाने वाला मामला इसलिए भी है, क्योंकि भारत ने सीरीज जीती और फाइनल मैच भी जीता, लेकिन ये दोनों खिताब उनके खिलाड़ियों के नाम नहीं हुए.