बुधवार को बैंगलोर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 113 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जमाए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/4 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
कंगारू टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा खेली गई विस्फोटक पारी की सराहना की. साथ ही उन्होंने मेहमान टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की.
कोहली ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने तीनों विभागों में हमें मात दी. हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. 190 का स्कोर किसी भी मैदान पर एक अच्छा स्कोर होता है, लेकिन जब मैक्सवेल इस तरह की पारी खेलते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. सच कहूं तो ग्लेन मैक्सवेल हमारी जीत में विलेन साबित हुआ.”
बता दें कि मैक्सवेल ने वाईज़ैग टी-20 में भी शानदार अर्धशतक जड़ा था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से पराजित किया.