भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे सीरीज से पहले कहा है कि वह वनडे में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. मैक्सी का यह बयान टीम इंडिया के लिए एक चेतावनी की तरह है.
क्योंकि उन्होंने हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज में 56 एवं 113* रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को सीरीज में 2-0 से पटखनी दी.
मैक्सवेल ने कहा, “वनडे क्रिकेट में अंत में आना इतना आसान नहीं होता. इसलिए अच्छा यही होगा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आऊं, लेकिन यह निर्भर करता है कि टॉप चार या टॉप पांच में क्या होता है. अगर मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इसे लेना चाहूंगा.”
आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट और दूसरे मैच में 7 विकेट से पराजित किया था. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा.