मंगलवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे रोमांचक वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. साथ ही मेजबानों ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त भी बनाई.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ‘किंग’ कोहली (116) के बहतरीन शतक की बदौलत 250 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन बनाकर सिमट गई. बता दें कि कंगारू टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन नहीं बना पाई, वहीं निर्णायक ओवर फेंकने वाले विजय शंकर ने मार्कस स्टोइनिस (52) को पहली ही गेंद पर पगबाधा कर मेहमानों के इरादे पर पानी फेर दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर एडम जैम्पा (2) को बोल्ड कर विजय शंकर ने भारत को रोमांचक जीत दिलाई.
इसके अलावा कंगारुओं के खिलाफ कोहली ने शानदार शतक जड़ एकदिवसीय क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमानों की झड़ी भी लगाई.
आइये नज़र डालते हैं विराट कोहली द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर:
# विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (76) के नाम है.
# ‘टन’ मशीन कोहली ने वनडे में 40वां शतक जड़ा. इस मामले में अब वो सचिन तेंदुलकर (49) से महज 9 शतक पीछे हैं.
# कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 7वां शतक ठोंका. भारत के लिए कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (9) के नाम हैं.
# रन मशीन कोहली ने 224 वनडे में 1000 चौके भी पूरे किए.
# बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने 159 पारियों में 9000 रन पूरे किए.
# कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 248 पारियों में 12,000 रन पूरे किए. उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन (297 पारी, 12,000 रन) के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. कोहली इस कतार में शामिल होने वाले विश्व के 50वें बल्लेबाज बने.