विशाखापट्टनम में रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. साथ ही कंगारुओं ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेहमानों ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल की. वाईज़ैग में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कई बड़े आंकड़े भी बने.
आइये अब नज़र डालते हैं विशाखापट्टनम टी-20 मैच में बने 5 बड़े आंकड़ों पर:
– मयंक मार्कंडे भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले 79वें तथा पीटर हैंड्सकॉम्ब 94वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने.
– विशाखापट्टनम में ऐसा पहली बार हुए, जब विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगाया. इससे पहले उन्होंने वाईज़ैग में हमेशा कम से कम 50 रन की पारी ज़रूर खेली है.
– ऐसा पहली बार हुए है, जब वर्ल्ड टी-20 के अलावा एक ही दिन में दो टी-20 अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबले (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम और अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून) खेले गए.
– विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी एक देश के खिलाफ 500 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के इस मैच के बाद 512 रन हैं.
– रविचंद्रन अश्विन (52) के बाद जसप्रीत बुमराह (51) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने चटकाने के मामले में दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.
– किसी भी एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की एक पारी में 30 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद सबसे कम स्ट्राइक रेट के मामले में एमएस धोनी (37 गेंद 29, 78.37 स्ट्राइक रेट) भारत की तरफ से तीसरे स्थान पर पहुंचे. इस फेहरिस्त में भारत की तरफ से युवराज सिंह (32 गेंद 14, 43.75 स्ट्राइक रेट बनाम पाकिस्तान, ढाका 2016) का नाम सबसे ऊपर है.