बुधवार को बैंगलोर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/4 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 55 गेंदों में 113 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. आइये जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर टी-20 में बने पांच बड़े आंकड़ों पर:
– टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली (20) ने सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा (20) की बराबरी की. इस कतार में उनसे पीछे न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल (16) हैं.
– विराट कोहली (223) ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक चौके जमाने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान (223) की बराबरी की. इस फेहरिस्त में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद 218 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हैं.
– भारतीय कप्तान विराट कोहली (2263) ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक (2263) की बराबरी की. अब उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (2331) और मार्टिन गप्टिल (2272) हैं.
– ग्लेन मैक्सवेल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उन्होंने इस प्रारूप में अब तक तीन शतक जमाए हैं. उन्होंने इस मामले में न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो (3) की बराबरी की. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (4) के नाम है.
– विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में एक मैदान पर 2500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
– टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में एमएस धोनी और विराट कोहली ने मिलकर 500 रन की साझेदारी पूरी की.
– महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50-50 छक्के पूरे किए.
– विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक जमाया. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के कुसल परेरा (पांच अर्धशतक बनाम बांग्लादेश) को पीछे छोड़ा. साथ ही कोहली इस प्रारूप में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने.
– एमएस धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
– ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से पराजित किया. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में भारत की घरेलू सरज़मी पर यह चौथी हार थी. इससे पहले इंग्लैंड ने 2011 में, न्यूज़ीलैंड ने 2012 में और दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत को भारत में पराजित किया था.