26 अप्रैल के मैच नंबर 44 तक इस बार की आईपीएल में रिश्तेदारियों और मजेदार संयोग का तड़का खूब लग चुका है। जरूरी नहीं कि दो भाई एक टीम में साथ-साथ खेलें तो कोई खास फायदा मिलता है या एक दूसरे के विरूद्ध खेलें तो मुकाबला बढ़ जाता है – पर इतना तय है कि ऐसे नजारे से मैच का रोमांच बढ़ जाता है।
जब वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेला गया तो ये आईपीएल में एक बड़ा अनोखा मैच था। जो 1990 के सालों में जिंबाब्वे टीम में होता रहा उसकी याद ताजा हो गई। न्यूजीलैंड के विरूद्ध 1997 के एक टेस्ट में तो जिंबाब्वे की टीम में भाइयों के तीन जोड़े (ग्रांट एवं एंडी फ्लावर, पॉल एवं ब्रायन स्ट्रेंग तथा गेविन एवं जॉनी रैनी) खेले थे। वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल मैच में भाइयों के दो जोड़े खेले। मेजबान मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक और क्रुनाल पांड्या खेले, जबकि चचेरे भाई दीपक और राहुल चाहर एक दूसरे से मुकाबला कर रहे थे।
दीपक चाहर पेसर हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की कामयाबी में शुरू से शामिल हैं, जबकि युवा लेग स्पिनर के तौर पर राहुल ने इसी मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया। पांड्या भाई तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी पहुंच चुके हैं और वह दिन दूर नहीं जब दोनों नियमित साथ-साथ खेलेंगे। इस सीजन में ही, मैच नंबर 44 तक अगर हार्दिक ने 11 मैच में 44.00 औसत और 182.06 स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाने के साथ-साथ 33.66 औसत से 9 विकेट लिए तो क्रुनाल ने इतने ही मैच में 17.87 औसत और 118.18 स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए तथा 26.50 औसत से 8 विकेट लिए।
राहुल ने लेग स्पिनर की भूमिका में 8 मैच में 21.44 औसत और 6.43 इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। दीपक चाहर तो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं किसी भी टीम के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक साबित हुए हैं। दीपक ने 12 मैच में 22.53 औसत से 15 विकेट 7.34 के इकॉनमी रेट से लिए हैं। दीपक ने तो एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फैंकने का नया आईपीएल रिकॉर्ड भी बनाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के विरूद्ध 3-20 की गेंदबाजी में दीपक ने 4 ओवर में 20 गेंद पर कोई रन नहीं दिया था।
पांड्या सगे भाइयों की तरह, दीपक और राहुल सगे भाई नहीं हैं। वे चचेरे भाई हैं। इसका मतलब ये हुआ कि दोनों के पिता सगे भाई हैं – दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर और राहुल के पिता देसराज चाहर हैं। दोनों भरत पुर- आगरा बैल्ट के हैं – क्रिकेट की चाहत परिवार को भरतपुर से आगरा लाई थी। बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती – एक मजेदार संयोग ये है कि दीपक और राहुल की मां भी सगी बहने हैं यानि कि दो सगे भाईयों ने दो सगी बहनों से शादी की।
अभी तक तो इस सीजन में यह रिकॉर्ड बना नहीं है पर क्या मालूम? लीग राउंड खत्म होते होते भाइयों के एक और जोड़े के आईपीएल में खेलने का रिकॉर्ड बन जाए। किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 साल के पंजाब के विकेटकीपर प्रभ सिमरन सिंह को 4.8 करोड़ रूपए में खरीदा तो मुंबई इंडियंस ने रिश्ते में भाई अनमोल प्रीत सिंह को 80 लाख रूपए में खरीदा। अभी तक ये दोनों एक भी मैच नहीं खेले हैं।
जब 11 अप्रैल 2019 को 17 साल के रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के विरूद्ध अपना आईपीएल करियर शुरू किया तो रियान को यह अहसास भी नहीं होगा कि वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कौन सा सम्बंध जोड़ रहे हैं? 1999-00 में रणजी ट्राफी में अपने पहले सीजन में आसाम के विरूद्ध बिहार के लिए खेलते हुए धोनी ने सलामी बल्लेबाज पराग दास को स्टंप किया था। उन्हीं पराग दास का बेटा है रियान पराग। धोनी आजकल प्रथम श्रेणी मैच खेलते नहीं अन्यथा पिता-पुत्र के धोनी के विरूद्ध प्रथम श्रेणी मैच खेलने का रिकॉर्ड भी बन जाता!