भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट्स से मात देकर चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम के विरुद्ध इस टेस्ट में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। विराट घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

विराट ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 22 में जीत दर्ज की है, जबकि धोनी की कप्तानी में भारत ने 30 टेस्ट मुकाबलों में 21 में जीत हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 112 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने 145 रन बनाते हुए 33 रनों की मामूली बढ़त ली। वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 81 रन ही बना पाई और उन्होंने भारत को मैच जीतने के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया। इस टारगेट को रोहित शर्मा (25*) और शुभमन गिल (15*) ने मिलकर 7.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Leave a comment