भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पांच वनडे मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला खेलना है। लगातार तीन शुरुआती मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे में चोटिल होने की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल पाए थे। मगर चौथे वनडे मुकाबले से ठीक पहले धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में जिस अंदाज में पसीना बहाते हुए बल्लेबाज की उससे साफ हो गया है कि वह फिट हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत का सिलसिला बनाए रखने के लिए टीम इंडिया ने चौथे वनडे से पहले कड़ा अभ्यास किया। टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन में सबकी नजरें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी थी। धोनी चोट की वजह से पिछले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक टि्वटर पेज से भारतीय खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है।

टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी। स्थाई कप्तान विराट कोहली को आखिरी दो वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हैमिल्टन में खेला जाने वाला यह मैच रोहित शर्मा के वनडे करियर का 200वां मुकाबला होगा।

Leave a comment