दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज लेग स्पिनर और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार क्रिकेटर इमरान ताहिर ने अपनी टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. ताहिर ने धोनी को एक महंती खिलाड़ी बताया है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज ने माही को लेकर कहा कि उनके खेलने का तरीका अविश्वसनीय है. ताहिर के अनुसार धोनी एक अच्छे लीडर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं.

उन्होंने कहा, “आप धोनी को अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि उन्होंने मुश्किल स्थिति से मैच निकालने का काम बहुत बार किया है. वो अपने गेम प्लान पर कड़ी मेहनत करते हैं. वो बहुत ज़्यादा महंती खिलाड़ी हैं. अभ्यास सत्र के दौरान भी वो साथी खिलाड़ियों की मदद करते हैं और हम उनका सम्मान करते हैं.”

ताहिर के अनुसार, “उनके खेलने का ढंग अविश्वसनीय है. वो ज्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन उन्हें पता है कि टीम का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाना है. वो एक अच्छे लीडर हैं और बहुत अच्छे इंसान भी.”

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से पटखनी दी. मौजूदा टूर्नामेंट में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है. एमएस धोनी ने इस मुकाबले में 46 गेंदों पर 75* रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले सीएसके ने क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था.

Leave a comment

Cancel reply