क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के कायल हो चुके हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि कोहली की एक कप्तान के तौर पर भी खूब तारीफ होती है। विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वह कप्तानी के दबाव को अपनी बल्लेबाजी पर हावी नहीं होने देते हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और अपने समय में दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज रहे अब्दुल कादिर ने भी विराट कोहली की जम कर तारीफ की है। कादिर ने विराट की तुलना पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में प्रधानमंत्री इमरान खान से की है।
पाकिस्तान के एक टीवी शो में शिरकत करते हुए कादिर ने कहा,”अगर मैं कोहली को एक बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान के रूप में देखूं, तो मुझे उसमे और इमरान खान में काफी समानताएं नजर आती हैं। इमरान खुद जिम्मेदारी लेकर मिसाल पेश करता था। विराट भी कप्तान के तौर पर शानदार बल्लेबाजी करके अपने टीम के बाकी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं।
कादिर ने आगे कहा,”इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था। कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है,लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करता है।”
कादिर से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली की जमकर तारीफ की थी। शास्त्री ने एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर कोहली की तुलना विवियन रिचर्ड्स और बेहतरीन कप्तान के तौर पर विराट की तुलना इमरान खान से की थी।