काफी समय से टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान फरहत ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर संगीन इलज़ाम लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अफरीदी एक स्वार्थी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने फायदे के लिए कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया है.

पाक टीम के पूर्व हरफनमौला प्लेयर ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘गेम चैंजर’ में कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर, जावेद मियांदाद और वक़ार यूनिस की भी कड़ी आलोचना की है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज इमरान फरहत ने ट्वीट कर लिखा, “अफरीदी की नई किताब के बारे में पढ़कर और सुनकर शर्म आ रही है, जिसने 20 साल अपनी उम्र के बारे में झूठ कहा, अब वो अचानक स्‍पष्‍ट और इज्‍जतदार बनने का फैसला कर चुका है. उन्‍होंने हमारे कुछ दिग्‍गज क्रिकेटरों को बुरा कहा है.”

फरहत ने लिखा, “मेरे पास कुछ कहानियां बताने को हैं और मैं सभी खिलाडि़यों से गुजारिश करता हूं कि वे सामने आकर इस मतलब क्रिकेटर के बारे में बोले, जिन्‍होंने अपनी भलाई के लिए कई अन्‍य क्रिकेटरों का करियर बर्बाद कर दिया.”

Leave a comment