पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विश्व कप 2019 की टीम के लिए स्वाभाविक पसंद नहीं है। आमिर सीमित ओवरों के की क्रिकेट में लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान इंजमाम ने कहा, ”गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस स्तर पर हमारे लिए टीम में सिलेक्शन की स्वाभाविक पसंद नहीं हैं। हां, मैं ये जरूर कहूंगा कि वो एक अच्छे गेंदबाज है, इसमें कोई संदेह नहीं है। दुर्भाग्य की बात है कि वो इस वक्त अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। उसके पास विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए काफी समय है। वो लय में लौट आएंगे।”
आमिर साल 2018 की शुरुआत से ही सीमित ओवर के क्रिकेट में फॉर्म में नहीं है। वनडे क्रिकेट में वो काफी संघर्ष करते आए हैं। पिछले साल 13 वनडे मैचों में वो बस पांच विकेट ही निकाल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैच की वनडे सीरीज मे उन्हें मौका दिया जा सकता है।
इंजमाम ने कहा, “अगर आमिर के स्तर का गेंदबाज फॉर्म से बाहर हो जाएगा तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारे पास अब भी आमिर के लिए समय है। विश्व कप 2019 से पहले हमें 10 वनडे मैच खेलने हैं। अभी इस टूर्नामेंट में दो से तीन महीने का वक्त है। आमिर कमबैक कर सकते हैं।