कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2019 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा संस्करण में अब तक 159 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 79.80 रहा और स्ट्राइक रेट 248.44 का रहा है. इस दौरान रसेल 15 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं.
रसेल की इस आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी टीम के साथी खिलाड़ी और युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. कुलदीप ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनको आंद्रे रसेल के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि वो भी केकेआर की टीम का ही हिस्सा हैं.
कुलदीप यादव ने कहा, “आपको इस तरह के गेम चेंजर की जरुरत होती है, जो आपके लिए गेम चेंज कर सकता हो. हमारे पास इस श्रेणी में आंद्रे रसेल हैं, ये एक परफेक्ट गेम चेंजर हैं. हमें उनपर गर्व है. जब वो पुरे रंग में खेल रहे हों तो वो नहीं रुक सकते.”
उन्होंने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी है. क्योंकि वह किसी भी गेंदबाजों की इकॉनमी रेट को ख़राब कर सकते हैं.”
आपको बता दें की कोलकता नाइटराइडर्स ने मौजूदा आईपीएल संस्करण में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जीत और 1 में हार मिली है.