मौजूदा आईपीएल संस्करण में वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए सनसनी फैलाई हुई है. आईपीएल 2019 में अब तक रसेल के सामने, जिस भी गेंदबाज ने गेंदबाजी की है, वह रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने पानी भरता नज़र आया है.

आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की कतार में आंद्रे रसेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 103.50 की औसत से 207 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं रसेल 22 छक्के भी उड़ा चुके हैं. इसके लिए उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया है.

बिग हिटर आंद्रे रसेल के इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उनकी तुलना राक्षस से कर रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, “अगर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं, तो रसेल क्रिकेट के राक्षस हैं.” तो किसी ने कहा कि रसेल एक बंगाल के जादूगर हैं. ऐसे ही कई और प्रशंसक रसेल को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment