टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पुलवामा हमले का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान से सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कोई भी खेल नहीं खेलना चाहिए। गांगुली ने हरभजन सिंह के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में दादा ने कहा, ” यह 10 टीम का विश्व कप है, प्रत्येक टीम को दूसरी टीम के साथ मैच खेलना है। ऐसे में अगर भारत एक मैच नहीं भी खेलता है तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला। अब वक्त आ गया है जब हमें पड़ोसी देश से सभी तरह से संबंधों को तोड़ते हुए कड़ा संदेश देना चाहिए।
भारत का पक्ष मजबूत बताते हुए गांगुली ने कहा,” भारत के बिना आईसीसी के लिए विश्व कप का सफल आयोजन करा पाना बेहद ही मुश्किल होगा।
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे, इस हमले के बाद से ही लगातार मांग उठ रही है कि विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। हालांकि बीसीसीआई ने मीडिया में बयान जारी करते हुए पहले ही यह साफ कर दिया है कि विश्व कप में भारत-पाक मुकाबला होगा या नहीं इस पर अंतिम फैसला सरकार ही लेगी।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें