भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के लिए 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे. 2003 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था. ऐसे में अब भारतीय टीम की कोशिश अपने आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने की होगी.
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर क्यों रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतना चाहिए, तो आइये जानते हैं-
वीडियो – जानिए क्यों भारत बनेगा 2023 वर्ल्ड कप चैंपियन ?
गौरतलब है कि 36 साल के रोहित शर्मा और 34 साल के विराट कोहली का यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है. इस प्रारूप का वर्ल्ड कप आईसीसी द्वारा हर चार सालों में आयोजित कराया जाता है. यानी अगला विश्व कप साल 2027 में खेला जाना है, तब तक रोहित की उम्र 40 हो जाएगी और विराट भी 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उम्रदराज होने के साथ-साथ दोनों दिग्गज पहले ही संन्यास ले सकते हैं, इसलिए टीम इंडिया को आगामी विश्व कप का खिताब जीतकर इन दोनों धुरंधरों को एक शानदार विदाई देनी चाहिए.
याद हो कि साल 2011 में भारत में खेले गए आईसीसी विश्व कप को जीतकर टीम इंडिया ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को यादगार फेयरवेल दिया था. इसके बाद सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान, दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी थे. भारत मेजबानी करते हुए विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी.
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, IND vs AUS, Final: गांगुली की हार का बदला लेंगे रोहित! 20 साल बाद हिसाब बराबर करने का मौका
वहीं, भारत ने इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. अब आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण भारत में ही खेला जा राहा है. ऐसा पहली बार है, जब भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला एकमात्र देश बना है. इससे पहले भारत के साथ कुछ अन्य एशियाई देश विश्व कप के होस्ट थे. वहीं, अब ऐसे में टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिल रहा है, जिससे क्रिकेटर्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही भारतीय टीम को इससे खिताब जीतने में भी सहायता भी मिलेगी. नीली जर्सी वाली टीम ने मौजूदा विश्व कप में अपने सभी 10 मैच लगातार जीती हैं और खिताब सिर्फ एक ही कदम दूर है.
इतना ही नहीं, अगर 2011, 2015 और 2019 का ट्रेंड देखें, तो इस विश्व कप में भारतीय टीम की जीत हो सकती है, क्योंकि 2011 वर्ल्ड कप भारत में, 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में तथा 2019 का इवेंट इंग्लैंड में हुआ था. आईसीसी के इन सभी मेजर टूर्नामेंटों के खिताब को मेजबान टीमों ने अपने-अपने कब्ज़े में लिया था. ऐसे में यह वनडे विश्व कप भारत में खेला जा रहा है, तो इस हिसाब से नीली जर्सी वाली टीम इसके टाइटल को जीतने की पक्की दावेदार मानी जा रही है. एक ख़ास बात यह भी है कि 2011 से पहले तक हुए किसी भी 50-50 ओवर के विश्व कप को मेजबानी करने वाली टीम ने नहीं जीता था.
यहां तक कि एक संकेत यह भी मिलता है, जब भारत में आईसीसी विश्व कप 2011 खेला गया था, तब इसे टीम इंडिया ने अपने कब्ज़े में लिया था. ठीक इससे एक साल पहले यानी 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब को इंग्लैंड ने जीता था. वैसे ही पिछले साल (2022 में) ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल को इंग्लैंड ने ही जीता था. इसी तरह, वनडे विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है. अगर माना जाए, तो इस हिसाब से भारतीय टीम इस साल के वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर सकती है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया पिछले 10 सालों से आईसीसी का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. नीली जर्सी वाली टीम ने आखिरी बार साल 2013 में किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. भारत ने इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीता था. इस दौरान मैन इन ब्लू के कप्तान, दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी थे. ऐसे में टीम इंडिया को अपने पिछले 10 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताबी जीत के सूखे को समाप्त करना चाहिए और इस दशक में नया अध्याय लिखना चाहिए.
जानकारी हो कि टीम इंडिया का साल 2019 के बाद से अपने घर में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्हें तब से महज दो ही वनडे सीरीज में हार मिली है. दिलचस्प बात यह है कि भारत को दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी दी है, जहां कंगारुओं ने साल 2019 और 2023 में मेजबानों को उन्हीं के घर में एकदिवसीय सीरीज में शिकस्त दी. गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया चार सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी. इस कारण के चलते भारतीय टीम को इस बार का विश्व कप खिताब ज़रूर जीतना चाहिए.