विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इस साल इंग्लैंड में 30 मई से आयोजित होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में दिनेश कार्तिक को बैक अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, वहीं रविंद्र जडेजा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा नंबर 4 की रेस हारे अंबाती रायुडू की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चौथे बल्लेबाजी क्रम की समस्या को सुलझाने के लिए टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली पर ही टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी होगी, वहीं रोहित शर्मा भी उप-कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में चयनित नहीं किया गया है, जबकि केएल राहुल को बैकअप ओपनर के तौर पर जगह दी गई है. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग का भार संभालते नज़र आएंगे.

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक.

बता दें कि पहले टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 और फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में यह खिताब अपने नाम किया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार विश्व कप के खिताब को अपने कब्ज़े में ले पाएगी?

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment