विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इस साल इंग्लैंड में 30 मई से आयोजित होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आगामी विश्व कप में जीत की दूसरी प्रबल दावेदार है.
मॉर्गन ने कहा, “पाकिस्तान शायद टूर्नामेंट की दूसरी या तीसरी फेवरेट टीम है. उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी है. उसे जीतने के लिए उन्होंने इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए हम इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.”
आपको बता दें कि आईसीसी के आगामी मेजर टूर्नामेंट में इंग्लैंड और भारत की टीमों को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी इस बात को मान रहे हैं कि जहां अंग्रेजों को अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा, वहीँ भारतीय टीम भी शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन अंग्रेजी कप्तान ने अब पाकिस्तान का नाम भी इस फेहरिस्त में जोड़ दिया है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में खेली गई वनडे सीरीज में 5-0 से हारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पाक टीम का आईसीसी विश्व कप 2019 में प्रदर्शन कैसा रहेगा.