पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को दिए जा रहे संरक्षण को लेकर भारतीय खेल जगत में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. पाकिस्तान पहले भी भारत में कई आतंकी हमले करा चुका है और इस बार भी पाकिस्तानी की शह पर पुलवामा में हमले को अंजाम दिया गया है. इससे साफ़ ज़ाहिर है कि पाकिस्तान की हरकतें कितनी नीच और ‘ना’ पाक हैं.
आतंकवाद के मसले पर भारत ने भले ही पाकिस्तान से द्विपक्षीय रिश्ते समाप्त कर दिए हों, लेकिन आईसीसी के मेजर टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच मुकाबले अभी तक होते आए हैं. ऐसा ही मामला इस बार भी देखने को मिलने वाला है, जहां भारत-पाक टीमें इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप में एक दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करने उतरेंगी.
लेकिन पुलवामा में भीषण हमले के बाद भारतीय प्रशंसकों ने मांग की है कि बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच का बाहिष्कार करना चाहिए. इसके अलावा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने भी इस बारे में अपनी आवाज़ बुलंद की है. सीसीआई के अनुसार पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना क्यों ज़रूरी है?
क्रिकेट से पुलवामा हमले को जोड़कर देखना ठीक नहीं!
‘क्रिकटुडे’ पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन खेल की दुनिया को इस कायरता वाले काम से जोड़कर देखना बहुत अलग बात है. भारत-पाकिस्तान एक ऐसा क्रिकेट मुकाबला है, जिसका पूरी दुनिया के लोग मिलकर समर्थन करते हैं. यहां पर क्रिकेट को दोष नहीं देना चाहिए. क्योंकि यह खिलाड़ियों का काम नहीं है. फिलहाल भारतीय सेना के जवान अपना काम कर रहे हैं और वे दोषियों को चुन-चुन कर समाप्त कर रही है. ऐसे में हमें क्रिकेट का मिलकर समर्थन करना चाहिए और विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का लुत्फ़ उठाना चाहिए.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर मिलेंगे महत्वपूर्व अंक
भारत का विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए भी खेलना अति महत्वपूर्व है क्योंकि टूर्नामेंट में सेमी फाइनल तक का सफ़र तय करने के लिए जीत बहुत ज़रूरी है. अगर जीत मिलेगी तो अंक भी मिलेंगे और अंक मिलेंगे तो टीम के लिए सेमी फाइनल में जगह बनाना आसान होगा. यदि टीम को धमाकेदार जीत मिलती है तो नेट रन रेट पर भी खासा असर पड़ेगा. ये दोनों चीज़ें टीम के सेमी फाइनल तक के सफ़र में मददगार साबित होंगी. इस लिहाज़ से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मेनचेस्टर में होने वाले मैच का बहिष्कार नहीं करना चाहिए.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें