विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत में आज से लगभग 90 दिनों का समय शेष है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐसे में फैंस को कड़ी चेतावनी दी है.
आईसीसी ने स्पष्ट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्डकप से जुड़ी कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रोमोशन नहीं किया जा रहा है. लिहाजा आईसीसी ने फैंस से टूर्नामेंट के दौरान फ्रॉड करने वाले लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है.
आईसीसी के एक आला अधिकारी ने कहा, “आईसीसी जोर देता है कि ऐसी कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रोमोशन आईसीसी से या आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़ा हुआ नहीं है और ईमेल के जरिए ब्रिटेन में किसी तरह से संपर्क किए जाने की रिपोर्ट यहां ‘एक्शन फ्रॉड ऑनलाइन’ पर या 0300 123 2040 पर फोन करके की जानी चाहिए.”
आईसीसी के अनुसार, “ब्रिटेन से बाहर अगर संपर्क होता है तो इसकी रिपोर्ट enquiry@icc-cricket.com पर की जाए. आईसीसी कभी भी ईमेल के जरिए आपसे इस तरह की गोपनीय सूचना नहीं पूछेगा.”
आईसीसी के मुताबिक इस तरह के वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के घोटालों की घटनायें देखी जाती हैं.”