श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय सलामी केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन के साथ आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना छठा स्थान बरकरार रखा है. वहीं कप्तान विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग के साथ नौंवा स्थान हासिल किया है.
Virat Kohli ➕1️⃣
Eoin Morgan ➕1️⃣The India and England skippers have moved one place up in the @MRFWorldwide ICC T20I Rankings for batting!
Updated rankings: https://t.co/EdMBslOYFe pic.twitter.com/xfkTVgJVxn
— ICC (@ICC) January 11, 2020
]
भारत-श्रीलंका सीरीज की समाप्ति पर आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में भारत के शीर्ष बल्लेबाज राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दो पारियों में 45 और 54 रन बनाए, जिससे उन्हें 26 अंक का फायदा हुआ. हालांकि वह इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (5वें) से छह अंक पीछे रह गए.
टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज कोहली नौवें स्थान पर हैं जबकि तीसरे टी20 में अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन भी एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आखिरी मैच में नाबाद 31 रन बनाने वाले मनीष पांडे भी चार स्थान आगे बढ़कर 70वें पायदान पर आ गए हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में हुए इस साल के पहले अपडेट में भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है, जिससे इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व उनका मनोबल बढ़ेगा. ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
सैनी के साथी व तीसरे टी20 के ‘मैन ऑफ द मैच’ शार्दुल ठाकुर 92वें स्थान पर हैं. फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ स्थान आगे बढ़कर 39वें पायदान पर हैं. श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 72 स्थान के फायदे से 115वें स्थान पर हैं. उन्होंने सीरीज में 74 रन बनाए. श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन सीरीज में तीन विकेट हासिल करने के बाद दस स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं.
आईसीसी टीम रैंकिंग में भारत को दो अंक का फायदा हुआ है, लेकिन टीम 260 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है. श्रीलंका को दो अंक का नुकसान हुआ है और टीम के अब अफगानिस्तान के बराबर 236 अंक हैं.