पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद को नस्लभेद टिप्पणी करने के मामले में 4 मैचों के लिए निलंबित किया गया है. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरफराज अहमद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया  है. 

बता दें कि पाकिस्तानी टीम वर्तमान समय में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 से बराबरी पर बनी हुई हैं.

रविवार को पाकिस्तान ने जोहांसबर्ग वनडे में मेजबानों को 8 विकेट से पराजित कर सीरीज में बराबरी की. हालांकि इस मैच में कप्तान सरफराज अहमद नहीं खेल पाए. क्योंकि आईसीसी पहले ही उन्हें चार मैचों के लिए सस्पेंड कर चुकी थी. इसलिए चौथे वनडे में टीम की कमान शोएब मलिक के हाथों में थी.

इस सजा के चलते सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच और अगले महीने की शुरुआत में दो टी-20 मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि डरबन में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान सरफराज ने ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अबे काले… तेरी अम्मी कहां बैठी है? …क्या पढ़वा के आया है आज? 

Leave a comment