आईसीसी ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर विराम लगा दिया है. क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ डेव रिचर्डसन ने साफ़ कहा कि 14 जून को विश्व कप में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले पर कोई खतरा नज़र नहीं आता क्योंकि दोनों ही टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई टीम नहीं खेलती है तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिये जाएंगे.
रिचर्डसन के अनुसार, “आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सभी टीमों ने सदस्यों के भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने होंगे. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिये जाएंगे.”
आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद से ही यह मांग की जा रही है कि भारत विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबला में न खेले.