आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज़ 30 मई से होने जा रहा है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि आगामी विश्व कप के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईसीसी सुरक्षा मुद्दे को लेकर कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती.

आपको बता दें कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर भीषण आतंकी हमले में लगभग 50 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इस दौरान बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भी इनमें से एक मस्जिद (अल नूर) के करीब ही थी, लेकिन सभी खिलाड़ी बाल-बाल बच गए, जिसके मद्देनजर आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने बड़ा बयान दिया है.

बकौल रिचर्डसन, “मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा के मुद्दे में कुछ भी नया है, ज़ाहिर है कि न्यूजीलैंड में जो कुछ हुआ उसने शायद बहुत से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया और खासकर विश्व कप के लिए. इससे हमें सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आईसीसी के सुरक्षा निदेशक ने ब्रिटेन में सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम पूरा कर लिया है और वे कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.”

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा.

Leave a comment