न्यूजीलैंड के विरुद्ध जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बीच भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर अंबाती रायुडू को तगड़ा झटका लगा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से रायुडू के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी.

आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा, “अंबाती रायुडू को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अंबाती रायुडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के अंदर गेंदबाजी एक्शन टेस्ट के लिए आईसीसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए. इसके बाद अब आईसीसी के नियम की धारा 4.2 के तहत रायुडू पर बैन लगा दिया गया है.

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाज़ी की थी, जिसमें उन्होंने 13 रन लुटाए थे.

Leave a comment

Cancel reply