टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से पराजित किया। भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लिश टीम के विरुद्ध अब तक चार मुकाबलों में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। ऐसे में कई क्रिकेट पंडितों ने अश्विन को टीम में नहीं चुने जाने पर विराट कोहली के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
इंजीनियर ने टीम इंडिया की ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि उन्हें पता था कि भारत अश्विन के बिना भी यह मैच जीतेगा। 83 साल के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने टेलीग्राफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “किसी तरह मुझे विश्वास था कि हम रविचंद्रन अश्विन के बिना भी जीत सकते हैं। अश्विन के साथ ज्यादा आसान होता… विराट के पास दिमाग है और उन्होंने अपनी यह बात बखूबी साबित की।”
दरअसल, ओवल क्रिकेट मैदान की पिच अंतिम दो दिनों में स्पिन गेंदबाजों को मदद दे रही थी। ऐसे में कहा जा रहा था कि भारत ने अश्विन को टीम में नहीं चुनकर गलती की है, क्योंकि अगर वे होते तो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते थे। वैसे टेस्ट के पांचवे दिन हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए रफ का अच्छे से इस्तेमाल किया और चौथी पारी में दो विकेट चटकाए।
गौरतलब है कि भारत ने मेजबान टीम को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम मात्र 210 रनों पर ढेर हो गई। विराट सेना यह मैच 157 रनों से जीत गई और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। अब सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।